Vivo V32 Pro 5G:- आज हम वीवो कंपनी के एक बहुत शानदार 5G smartphone के बारे में बात करेंगे। Vivo company हमेशा से ही अपने शानदार स्मार्टफोन मार्केट में लाती रही है और एक बार फिर से वीवो कंपनी एक बहुत ही शानदार है स्मार्टफोन Vivo V32 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है। अगर आप भी एक नया 5G smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार आपको Vivo V32 Pro 5G के सारे फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए। आईए जानते हैं Vivo V32 Pro 5G के सारे features, rate & launch date के बारे में।
Read More :- Motorola edge 50 neo 5g: DSLR जैसा कैमरा और धांसू प्रोसेसर वाला मोटोरोला का शानदार फोन
Vivo V32 Pro 5G Display
सबसे पहले हम इस फोन के डिस्प्ले की बात करेंगे। इस फोन में आपको 6.72 इंच का punch hole display देखने को मिलेगी। रेजोल्यूशन की बात करें तो इस फोन में आपको 1080×2700 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा। Refresh Rate की बात करें तो इस फोन में आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी। Protection के लिए इसमें Gorilla glass का इस्तेमाल किया गया है।
Vivo V32 Pro Camera
इस फोन के कैमरा की बात करें इस फोन का में मैन कैमरा 108 MP का है इसके अलावा 8 MP और 2 MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा आपको देखने को मिलेगा। इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। Selfie Camera की बात करें तो इस फोन में आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
Vivo V32 Pro Battery
इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफी शानदार है इस फोन में आपको 5500 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। इसके अलावा आपके फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 80 Watt का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि इस फोन का चार्जर कुछ ही मिनट में आपके फोन को full चार्ज कर देगा।
Vivo V32 Pro Processor
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको Mediatek Dimesnity 8200 chipset देखने को मिलेगा।
Vivo V32 Pro Price In India
इस फोन के रेट की बात करें तो इसका रेट कंपनी के द्वारा अभी तक फिक्स नहीं बताया गया है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन आपको ₹35,999 से लेकर ₹40,000 में देखने को मिल सकता है।
Read More :- Vivo V50 Pro 5G: 100 Watt चार्जिंग और 5700 mAh बैटरी वाला शानदार फोन
Vivo V32 Pro Launch Date In India
इस फोन की launch date की बात करें तो कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट भी फिक्स नहीं की गई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन यह मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।